Shooting Star (शूटिंग स्टार) Candlestick Pattern in Hindi

 

 

Shooting Star Candlestick Pattern को बारीकी से सीखेंगे कि कैसे काम करता है और किस चार्ट में कहा पर बनता है तो इसको अप्लाई किया जाता है उसको भी समझेंगे और इसको बनाने से क्या क्या कंडीशन को फॉलो करना होता है यही तो सबसे इंपोर्टन पार्ट होता है।

 

आप अगर शेयर बाजार में एक आए हो ओर आप को Candlestick Pattern के बारे में जानकारी चाहिए हो सब आपको स्टेप बाय स्टेप मिल जाएगी और आपको कैंडल्स के बारे में सभी जानकारी प्राप्त करने बहुत ही आवश्यक होती है क्योंकि यही तो साइकोलॉजी के अनुसार काम करती है और बाजार को अच्छे से समझने के लिए चार्ट पेटर्न आपको आना बहुत ही आवश्यक होता है।

 

Shooting Star Candlestick Pattern in Hindi :

 

Shooting Star यह केंडल चार्ट पर आपको उप ट्रेड में सबसे ऊपर देखने को मिलती है और यह जब ओपन होती है तो उसका लोअर भी बन जाता है और ऊपर की ओर तो जाते हैं क्योंकि वह आप ट्रेन है इसलिए ऊपर जाएगी लेकिन कहां से सैलरी इतना आते हैं तो वह बाजार को नहीं चलाते हैं और जहां से ओपन हुई होती है वही थोड़े नीचे क्लोज हो जाती है।

 

Shooting Star कैंडलेस्टिक पेटर्न एक बियरिश पैटर्न है क्योंकि इसके बनते ही शेयर प्राइस गिरने लगती है यह दिखने में inverted hammer जैसी ही दिखाई देती है

लेकिन फर्क सिर्फ इतना है कि यह uptrend में बनती है और bearish signal देती है जबकि इनवर्टेड हैमर downtrend में बनती है और बुलिश सिग्नल देती है।

 

Shooting Star Candlestick Pattern क्या बताती हैं ?

Shooting Star Candlestick Pattern

Shooting Star केंडल सूफी शेर है उसके ऑब्टेन चल रहा होता है तो वहां ऊपर की तरह बनती है सब शेयर ओपन होता है तो वह ओपन होते ही अब ट्रेन की तरफ बढ़ती है लेकिन जब बाजार में शॉर्ट सेलिंग करने वाले लोग बढ़ जाते हैं तो वह इस पार्टिकुलर बाजार को नीचे लाते हैं और यह उसका आए होता है वह शेडोव की तरफ बन जाता है।

 

Shooting Star को आप कर से देखने का प्रयास करोगे तो आपको दिखाई देगा की ओपन तो अच्छी हुई होती है लेकिन वह क्लोजिंग बहुत ही बेकार देती है यानी कि नीचे आकर देती है इसलिए वह शूटिंग स्टार की फॉर्म में बन जाती है यानी कि जो उसकी बॉडी है वह उसके चरणों के अनुसार बहुत ही छोटी होती है लेकिन उसकी शैडो दोगुनी लंबी होती है।

 

Shooting Star की पहचान उसकी अगली कैंडल बनने से होती है क्योंकि जब तक अगले केंडल शूटिंग स्टार का हाई ब्रेक नहीं करती है तब तक यह शूटिंग स्टार मानी जाती है वरना यह Shooting Star काम नहीं करती तू ही स्थिति में आपको शूटिंग स्टार का है ब्रेक नहीं होना चाहिए तभी आपको ट्रेड में एक्यूरेसी ज्यादा मिल पाएगी।

 

Shooting Star कैंडलेस्टिक बाजार में उप trend पर बनती है इसलिए यह ट्रेंड रिवर्सल का काम करती है क्योंकि Shooting Star से अगले कैंडल उसके नीचे बनती है तो मैंने बताया कि बाजार में शॉर्ट सेलिंग करने वाले लोग बहुत ही बढ़ गए हैं इसलिए वहां से प्राइस को नीचे ला रहे हैं ऐसे साइकोलॉजी काम करती है इसलिए यह बाजार को रिवर्सल का सेंड देती है और बेयरिश कैंडलेस्टिक पेटर्न है।

 

 

Shooting Star Candlestick Pattern बनने के लिए आपको इन चीजों को देखना होगा :

 

  • स्टॉक uptrend में होना चाहिए मतलब शेयर की प्राइस बढ़ रही होनी चाहिए।

 

  • Shooting star में upper shadow लंबी होनी चाहिए और lower shadow ना के बराबर होनी चाहिए बिल्कुल इनवर्टेड हैमर की तरह।

 

  • शूटिंग स्टार कैंडल रेड भी हो सकती है और ग्रीन भी लेकिन अगर रेड है तो ज्यादा मान्य सिग्नल माना जाता है क्योंकि Shooting star एक bearish candlestick pattern है।

 

  • इस कैंडल के बनने के बाद जो अगली कैंडल बनेगी वह शूटिंग स्टार कैंडल से नीचे बननी चाहिए।

 

  • अगर ऊपर दी गई चारों कंडीशन पूरी होती है तो आप शेयर को बेच सकते हैं या short sell कर सकते हैं।

 

  • इसमें आपको जो शूटिंग स्टार कैंडल बनेगी उसकी अगली candle में एंट्री लेना होगा और स्टॉपलॉस शूटिंग स्टार कैंडल का high होगा।

 

Shooting Star Candlestick Pattern में कब ट्रेड लेना चाहिए ?

 

Shooting Star कैंडल मैंने बताया कि यह आपको रिवर्सल का काम करती है यानी कि अगर बाजार ऊपर जा रहा है तो यहां पर बनती है तो उसको वहां से नीचे लाने का प्रयास करती है और यह अगर रेजिस्टेंस के आसपास बनती है तो वहां से बिल्कुल 100% बाजार नीचे आएगा इसकी एक्यूरेसी तब बढ़ती है जब बाजार में प्रॉपर रेजिस्टेंस आना चाहिए।

 

बाजार में आपको ऊपर की ओरिया कैंडल जब बनती है यानी कि ओपन होते ही वह एक शैडो बनती है वह क्लोज उसके नीचे आकर होती है तो यह अच्छी मानी जाती है और उसकी तो बॉडी होती है उसके अनुसार उसका शैडो दो गुना लंबा होना चाहिए तभी या अच्छे से काम करती है अगर दो गुना से ज्यादा लंबा है तो भी मान्य रहेगा।

 

Shooting Star जो उसका शैडो होता है वह अगर छोटा है तो यानी की 2 गुना से कम है तो काम करती है या फिर नहीं भी करेगी तो उसमें ट्रेड लेना बहुत ही रिस्की हो जाता है तो ऐसी स्थिति में ट्रेड नहीं लेना चाहिए अब शूटिंग स्टार से दूसरे कैंडल जो बनती है वह शूटिंग स्टार का आए हुए उसको ब्रेक नहीं करनी चाहिए तभी मैंने माना जाएगा।

 

Shooting Star के अगले कैंडल शूटिंग स्टार का को ब्रेक करती है वहां से आपको ट्रेड लेना है और शूटिंग स्टार कैंडल का हाई है उसको आप स्टॉप लॉस के दूर ले सकते हैं और टारगेट की बात कर तो आप स्टॉपलॉस के अनुसार दो से तीन गुना टारगेट ले सकते हैं मैं इसलिए बोल रहा हूं कि जब बाजार में पैनिक सेलिंग होती है तो बहुत से लोग सेलिंग करके भाग जाते हैं इसलिए यह बहुत बड़ा टारगेट दे सकता है।

 

Shooting Star कैंडल यही दिखती है कि बाजार में अब पैनिक चलेंगे आने वाली है यानी कि लोगों में ज्यादा फेयरनेस आने वाला है और जब लोगों में ज्यादा फेर आता है तो बाजार वहां से बहुत ही जल्दी और ज्यादा गिरता है क्योंकि लोगों में भाई पैदा होता है इसलिए वह पेनिस सेलिंग करते हैं और बाजार तुरंत ही नीचे गिरने लगता है तो ऐसी स्थिति में आपको शॉर्ट सेलिंग करके पैसा कमाना चाहिए।

 

Shooting Star केंडल में कब ट्रेड नहीं लेना है ?

 

Shooting Star कैंडल बनती तो है लेकिन वह बराबर ऊपर से यानी कि अगर स्टॉक अप ट्रेंड में नहीं है या फिर वह डाउन trend चल रहा है तो इसी स्थिति में बनती है तो आपको ट्रेड नहीं लेना है क्योंकि पहले से तो ही नेगेटिव में चल रहा है ऐसी स्थिति में आपका लॉस हो सकता है।

 

जब भी Shooting Star केंडल का जो High बनाया हुआ है उसी को अगर ब्रेक करता है यानी की दूसरी कैंडल उसी को ब्रेक करती है तो वहां पर आपको बिल्कुल भी ट्रेड नहीं लेना है क्योंकि यह कैंडल अब वर्क बिल्कुल भी नहीं करने वाली है।

 

जब भी कोई इलेक्शन का काम चल रहा हो या फिर कोई बड़ी न्यूज़ आ जाती है अचानक से और ऐसी स्थिति में आप ट्रेडिंग करते हो तो आपको शूटिंग स्टार कैंडल्स का कोई मान्य नहीं माना जाएगा क्योंकि ऐसी स्थिति में बाजार न्यूज़ के अनुसार चलता है तो यहां पर किसी भी डायरेक्शन में मूवमेंट आ सकता है तो ऐसी स्थिति में एक कैंडल पर आप भरोसा नहीं कर सकते हैं।

 

अगर किसी भी देश ने किसी भी देश पर अटैक कर दिया तो ऐसी स्थिति में भी बाजार में आप इसी कैंडल का इस्तेमाल बिल्कुल भी नहीं करो कि क्योंकि इस स्थिति में योगदान अच्छे से वर्क नहीं करती है और आपका लॉस यहां पर हो सकता है।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment