Zomato Share ने इसलिए 1 साल में ही 150% का रिटर्न दे चुका है यानी कि अगर आपने सिर्फ इसके अगले ही साल अपने ₹100000 निवेश किया होता तो वह आपके बन गए होते डेढ़ लख रूपीस का प्रॉफिट होता तो ऐसे में कब किस समय पर हमें शहर में निवेश करना चाहिए यह बहुत सारे लोगों का सवाल रहता है आज के दिन यह जोमैटो शेयर प्राइस के बारे में बात करने वाले हैं और उसके फंडामेंटल्स कैसे हैं उसके बारे में भी जानने वाले है।
IRFC कंपनी के शेर के बारे में जानना चाहते हो या फिर उसके फंडामेंटल्स और टेक्निकल एनालिसिस से उसके बारे में जानना चाहते हो अगर आप का लॉन्ग टर्म भी होगी कि आप बड़े अच्छे पैसे के लिए निवेश करना चाहते हैं तो इसके लिए भी आपको उसके या फिर किसी भी शहर के फंडामेंटल सर्टिफिकेट एनालिसिस देखना बहुत ही आवश्यक होता है।
Zomato कंपनी क्या करती है ?
Zomato यह एक कंपनी है जो की फूड डिलीवरी का काम करती है या नहीं की आपने कभी ना कभी तो यह जोमैटो से खाना जरूर आर्डर करवाया होगा या फिर किसी भी तरह का फास्ट फूड हो या फिर कोई भी सूखने की चीज लोगों के पास कम समय में पहुंचा देता है यह बिल्कुल ऑनलाइन तरीके से काम करता है यानी की आप जोमैटो की ऑनलाइन वेबसाइट या फिर उसकी एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होता है।
Zomato की एप्लीकेशन से डाउनलोड करने के बाद वहां से आपको किसी भी तरह का खाना मंगवाना है एग्जांपल के साथ में बात करना चाहता हूं कि अगर आप पिज्जा मंगवाना चाहते हो तो हम बड़े आसानी से सिलेक्शन कर सकते हो कि किस तरह की पिज़्ज़ा आप खाना चाहते हो और वही पिज़्ज़ा मंगवा सकते हैं और अच्छी बात यही है कि यहां पर आपको कम समय में आपके घर तक आपकी चीज आ जाती है।
Zomato कंपनी का काम यही है कि जो भी लोग ही उसको खाने की चीजों में सेवाएं प्रदान करना यानी की हमारे भारत देश में जितने भी लोग हैं उसको अगर खाने का घर पर आर्डर मंगवाना है तो उसकी जो सेवाएं होती है वह यह कंपनी प्रोवाइड करती है हालांकि समझने और सिखाने वाली बात तो यही है कि इसकी खुद की एक भी दुकान नहीं है यानी कि जो होटल वगैरा होते हैं वह एक भी उसका नहीं है बल्कि लोग यहां पर आते हैं और उसका खाना बनाते हैं वह यहां पर पेस्ट कर देते हैं।
और जिसका भी ऑर्डर जिसकी एरिया में से आता है उसके हिसाब से जो नजदीकी वाली होटल होती है वहीं से उसको लिया जाता है और जो कस्टमर है उसके पास पहुंचा जाता है क्योंकि कम समय में अच्छी तरह से बन जाता है और पैकेजिंग हो या फिर ट्रांसपोर्ट के लिए उसके काम करने वाले जो लोग होते हैं वह डिलीवरी के काम करते हैं उसको भी पैसा मिलता है।
Zomato Share Price History :
Zomato कंपनी के शेयर प्राइस हिस्ट्री के बारे में जानने का प्रयास करो कि तू यह कंपनी शेयर बाजार में 2021 में लिस्टेड होती है और जो बाजार में कोई भी नई कंपनी आती है या फिर उसको बिजनेस के बारे में बहुत आईडिया नहीं होता है तो वह अच्छे से ग्रोथ नहीं कर पाती है ऐसे में इस कंपनी के साथ भी ऐसा ही होता है क्योंकि उसने कई सारे प्रॉब्लम को पेश की कोई बंदा कैसे मंगवा रहा है या फिर जो चीज मंगवाता है वह समय के साथ घर पर नहीं आती है।
Zomato कंपनी के पास बहुत सारी दिक्कत थी इसलिए वह जब शेयर बाजार में आती तो है लेकिन वह लिस्टेड होने के बाद कुछ समय से वह नेगेटिव में चल जाती है क्योंकि तू खाने की चीज होती है वह फूड रिलेटेड में उसमें पैसा तो लगता है बल्कि उतना रिटर्न नहीं दे पाती है आपको लगता होगा कि रिटर्न क्यों नहीं मिलते हैं क्योंकि यहां पर जो चीज है वह बनाने का खर्च ट्रांसपोर्ट करने का खर्च आप समझ रहे होंगे कि इतने महंगे चीज खरीदने के बाद भी हम कम दाम में भेजते हैं।
अगर उसके दाम बहुत ज्यादा होंगे तो कोई लोग उसको खरीदने का प्रयास नहीं करेगा क्योंकि जो चीज सस्ते दाम पर मिलती है वह हमारे भारत देश में सबसे ज्यादा चलती है और ऐसे में अगर इसका भाव बहुत ज्यादा रहेगा तो लोग इसको खरीदी की नहीं और उसका भाव ज्यादा नहीं है तो उसको मार्जिन कब मिलेगा और इसलिए यह प्रॉफिटेबल नहीं बन पाती है।
Zomato कंपनी शेयर की बात करें तो यह हो सबसे लिस्टिंग हुई है सबसे 1 साल की हो या फिर 5 साल की बात करो या फिर ओल्ड टाइम की बात करो तो भी इन्होंने अभी तक डेढ़ सौ पर्सेंट का रिटर्न दिया है या फिर आपने सब यह कंपनी बहुत नेगेटिव में चल रही हो तब से खरीद होता तो वह पैसा आपका साथ से आठ गुना बढ़ गया होता लेकिन लॉन्ग टाइम व्यू के लिए आपको अच्छे से निवेश करना चाहिए जब उसकी वैल्यू कम होती है।
Fundamentals Of Zomato :
Zomato के फंडामेंटल्स की बात करें तो यादों में उसके मार्केट केपीटलाइजेशन को देखने का प्रयास करती है तो वह ₹2,75,000 के आसपास दिख रहा है जो की काफी ज्यादा अच्छा है आप समझ सकते हो कि जो भी कंपनी खाने के रिलेटेड चीजों में काम करती है उसका मार्केट केपीटलाइजेशन इतना लाखों में दिख रहा है अभी वही बहुत बड़ी बात हो जाती है और भी चीज है जो कि यहां पर हमें देखने को मिल रहे हैं।
Zomato के रिटन ओं इक्विटी को देखने का प्रयास करोगे तो यहां पर आपको बहुत ही काम ग्रोथ देखने को मिल रही है और भी इसका नेगेटिव पॉइंट हो जाता है जी हां दोस्तों यहां पर आपको जो रिटर्न ओं इक्विटी है उसके पास जितनी भी इक्विटी ओवन है उसके ऊपर उसको मैक्सिमम 4% परसेंट का रिटर्न मिल रहा है यह बहुत ही नेगेटिव बात हो जाती है कम से कम अगर 20 से 30% का हो तो अच्छा होता है।
Zomato के प्रिंस तो अर्निंग रेशों के बारे में बात करेंगे तो यहां पर जो इंडस्ट्री का प्राइस टू अर्निंग रेशों है वह भी बहुत ज्यादा है हालांकि इसके हिसाब से कंपैरिजन करने की सोच तो यहां पर जो जोमैटो का कंपनी का है वह ऑलमोस्ट 2 गुना है यानी की बहुत ही आए हैं तो यह बहुत ही और वैल्यूएशन में चला गया है इसका सीधा मतलब यही है कि अभी के टाइम पर इसको खरीद नहीं जा सकता है क्योंकि अगर आप खरीदोगे तो उसके लिए आपको दोगुनी कीमत देनी पड़ेगी।
जोमैटो कंपनी के ऊपर उधर की बात करें तो यह कंपनी ने थोड़ा बहुत उतार ले रखा है हालांकि इसके बहुत फर्क नहीं पड़ते हैं क्योंकि उसके ऊपर बहुत ही काम उत्तर ले रखा है क्योंकि उसकी खुद की कोई इतनी स्मॉल नहीं है तो यहां पर आप समझ सकते हो कि लोगों को सैलरी देने में ही आपको पैसे की जरूरत पड़ती होगी और जो उसकी खुद की एप्लीकेशन डेवलपमेंट करने में और सितारा उतरा करने के लिए जरूरत पड़ती है।
Financial Of Zomato :
Zomato के फाइनेंशियल को देखने का प्रयास करती है तो वह 2021 में हम रेवेन्यू की बात करें तो यह करीब 2100 करोड़ के आसपास का दिख रहा था जो कि आज के दिन वह बहुत ही अच्छे से ग्रंथ हो रहा है क्योंकि यहां पर जो लोगों को जो फूड की आवश्यकता होती है वह बहुत ही ज्यादातर होती है इसलिए उसका रेवेन्यू बढ़ते बढ़ते 6 गुना से भी ज्यादा हो गया और आज के दिन उसका रिवेन्यू 12000 करोड़ से भी ज्यादा दिख रहा है।
Zomato कंपनी में मैंने पहले बताया कि यह कंपनी बाजार में शुरुआत में नहीं आई थी तो उसके पास बहुत कम नॉलेज होता है और जैसे मैं उन्होंने तो कर पाते थे लेकिन उसके पास प्रॉफिट कुछ नहीं बचता था मैंने ऊपर बताया कि जो उसका में प्रॉब्लम है वह उसके पास मार्जिन नहीं बहुत बढ़ता है क्योंकि अगर मार्जिन ज्यादा बढ़ेगा तो उसकी प्राइस बढ़ जाएगी और जो खाने की चीज होती है वह लोग खरीदते नहीं है इसलिए उसका ही नुकसान है।
तू ऐसी स्थिति में अगर जोमैटो के पास पहले प्रॉफिट की बात करें तो यह काफी ज्यादा नेगेटिव था लेकिन उन्होंने समय के साथ उनका बदला उसकी जो स्ट्रेटजी थी उसको भी बदली और थोड़े-थोड़ा करके कंपनी ने जो उसका लॉस था उसको रिकवर करके अब इस साल में वह प्रॉफिट में आ चुकी है इसलिए उसके शहर भागते हुए नजर आ रहे हैं और ऐसे ही प्रॉफिट बढ़ता रहा तो समझो इसके शहर में बहुत तेजी आने वाले हैं।
Zomato कंपनी की सबसे अच्छी बात तो यही है कि जो उसकी नेटवर्क है वह बहुत ही तेजी से खुद करिए जी हां दोस्तों अगर आप 2020 में उसकी नेटवर्क के बारे में देखोगे तो वह 700 करोड़ के आसपास की थी और आज के दिन यानी की 2024 में उसकी नेटवर्क के बारे में बात करें तो यह 20000 करोड़ से भी ज्यादा दिख रही है तो आप समझ ही सकते हो की कितनी अच्छी ग्रोथ देखने को नजर आ रही है हमें और भी आप अगर बढ़ाने को मिलती है तो और भी शेयर में भी बढ़ोतरी देखने को मिलती है।
Share Holding Pattern Of Zomato :
Zomato कंपनी के शेयर होल्डिंग पेटर्न्स के बारे में बात करने तो यहां पर आपको जो फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर है उसके पास सबसे ज्यादा हाईएस्ट टेक रखा हुआ है जो फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर है उसके पास करीब 50% का स्टॉक रखा हुआ है और दूसरे नंबर या जो रिटेलर है उसका फेवरेट शेयर हो जाता है तो उसके पास एप्रोक्सीमेटली 29% का स्टॉक रखा हुआ नजर आ रहा है।
तू म्युचुअल फंड इन्वेस्टर कंपनी है उसके पास 16% का स्टेट नजर आ रहा है यानी की जो भी कंपनी है वह म्युचुअल फंड में निवेश करती है उसका भी हमें स्टेट नजर आ रहा है तो आप समझ सकते हो कि उसको भी इस कंपनी पर कितना ज्यादा विश्वास होगा कि यह आने वाले समय में अच्छा करने वाली है और बच्चा गुस्सा कुछ जो टेक है वह डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर के पास देखने को मिल रहा है।
Zomato कंपनी की सबसे नेगेटिव बात तो यह हो जाती है कि अगर इसका मैनेजमेंट अच्छे से नहीं रहा और इसके प्राइस भी बहुत ही ज्यादा बढ़ने लगे तो कोई लोग इसको खरीदने नहीं है और कोई लोग इसको खरीदेंगे नहीं तो इसको प्रॉफिट कैसे होगा या फिर उसकी सेल्स कैसे बढ़ेगी तो यह सब उसकी प्रॉब्लम रहती हैं और अगर उसको टाइम से डिलीवरी नहीं मिलती है या फिर जो खाने की चीज होती है वह क्वालिटी वाली नहीं होती है तो ऐसे में भी इसको प्रॉब्लम फेस करना पड़ता है।